लोकल टू वोकल -स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील
दिवाकर पांडेय
मैहर के छोटे व्यापारी किराना वाले फल वाले सब्जी वाले ग़ल्ला मंडी वाले इन सभी दुकानदारो को समाप्त करने के लिए मैहर में रिलायंस मार्ट खुल गया है
आज मैहर के पब्लिक को कम रेट में समान उपलब्ध कराएगा जब लोगों को आदत पड़ जाएगी और लोकल दुकान जब नहीं चलेगी वह दुकानें बंद होने की नौबत आ जाएगी और एक समय ऐसा आएगा कि रिलायंस मार्ट जो आज सस्ता सामान बेच रहा है आपसे मनचाहा रेट लेगा मेरा मैहर की जनता से निवेदन है आप सभी लोग अपने आसपास लोकल दुकान से ही सामान खरीदने का काम करें क्योंकि यही दुकानदार हमारे सुख दुख में साथ देते हैं आपने देखा होगा पिछले समय करोना काल में जब कई लोगो की सैलरी नहीं आ रही थी तब यही लोकल दुकानदार आपको कई महीनों में किराना उधार देने का काम कर रहे थे आज हमारे शहर में कोई धार्मिक काम होता है तो यही छोटे छोटे दुकानदार उसमें शामिल होकर चंदा देने का काम भी करते हैं! मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कुछ समय के फायदे के लिए भविष्य को खतरे में मत डालिए जरूरत पड़ने पर हमारे आपसी के लोकल और शहर के व्यक्ति साथ देते हैं आप उदाहरण के तौर पर मेहर के अलावा कुछ बड़े शहरों को देख सकते हैं जहां पर किराना गल्ला मंडी सब्जी मंडी ऐसे कई व्यापार समाप्त हो चुके हैं!! मेरे इस बात पर जरूर विचार करें और रिलायंस मार्ट का विरोध करें।