scn news indiaसतना

लोकल टू वोकल -स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

मैहर के छोटे व्यापारी किराना वाले फल वाले सब्जी वाले ग़ल्ला मंडी वाले इन सभी दुकानदारो को समाप्त करने के लिए मैहर में रिलायंस मार्ट खुल गया है
आज मैहर के पब्लिक को कम रेट में समान उपलब्ध कराएगा जब लोगों को आदत पड़ जाएगी और लोकल दुकान जब नहीं चलेगी वह दुकानें बंद होने की नौबत आ जाएगी और एक समय ऐसा आएगा कि रिलायंस मार्ट जो आज सस्ता सामान बेच रहा है आपसे मनचाहा रेट लेगा मेरा मैहर की जनता से निवेदन है आप सभी लोग अपने आसपास लोकल दुकान से ही सामान खरीदने का काम करें क्योंकि यही दुकानदार हमारे सुख दुख में साथ देते हैं आपने देखा होगा पिछले समय करोना काल में जब कई लोगो की सैलरी नहीं आ रही थी तब यही लोकल दुकानदार आपको कई महीनों में किराना उधार देने का काम कर रहे थे आज हमारे शहर में कोई धार्मिक काम होता है तो यही छोटे छोटे दुकानदार उसमें शामिल होकर चंदा देने का काम भी करते हैं! मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कुछ समय के फायदे के लिए भविष्य को खतरे में मत डालिए जरूरत पड़ने पर हमारे आपसी के लोकल और शहर के व्यक्ति साथ देते हैं आप उदाहरण के तौर पर मेहर के अलावा कुछ बड़े शहरों को देख सकते हैं जहां पर किराना गल्ला मंडी सब्जी मंडी ऐसे कई व्यापार समाप्त हो चुके हैं!! मेरे इस बात पर जरूर विचार करें और रिलायंस मार्ट का विरोध करें।