बगडोना की गीतांजलि सिंह मिस बैतुल 2022 (सीजन -2) की विनर बनी
अनादि मिश्रा की रिपोर्ट
- मिस बैतुल 2022 (सीजन -2) ग्रैंड फिनाले में विनर रही बगडोना की गीतांजलि सिंह
- अगली मिस बैतुल कोन होगी ?
- मिस बैतुल फिनाले के पासेस लेने के लिये सम्पर्क करें 9200705805
बैतूल -मिस बैतूल सीजन -2 में में बगडोना की गीतांजलि सिंह ने मिस बैतुल 2022 का खिताब आपने नाम कर लिया है। वही फस्ट रनर अप पलक एवं सेकेण्ड रनर अप दिव्यांशी साहू रही। हमारे ब्यूरो अनादि मिश्रा से के साक्षात्कार में विनर मिस बैतुल 2022 गीतांजलि सिंह ने सफलता को ले कर कहा की “जैसा अवसर है उससे ज्यादा तैयारी कर ली जाय तो जीत जरूर मिलती है। ” गीतांजलि टेली सीरियल एवं फिल्मों में भाग्य आजमाना चाहती है। उन्होंने कहा की बैतूल के इस मंच को मिस इण्डिया या मिस वल्ड के मंच से कम नहीं माना। और उसकी तैयारी की। ये जीत उनके लिए अप्रत्याशित है। बैतूल से अनादि मिश्रा की रिपोर्ट
ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरी बाग़ बैतूल में किया गया था जिसमे 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसका लाइव प्रसारण वेबकास्ट माध्यम से एससीएन न्यूज इण्डिया की वेब साइट पर एससीएन लाइव वेब टीवी एवं एससीएन मोबाइल एप और एससीएन ओटीटी पर भी हजारों यूजर्स द्वारा देखा गया।