scn news indiaबैतूल

नियनितीकरण को ले कर बड़ा प्रदर्शन ,अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल – संविदा कर्मचारी संघ संयुक्त मंच द्वारा नियनितीकरण को ले कर बड़ा प्रदर्शन किया गया। कर्मचारी अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए हनुमान मंदिर में प्रतिमा के समक्ष  ज्ञापन सौंप आज से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए है। कर्मचारियों ने कहा की लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में लगभग 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है, जो की विगत 1 से 20 वर्षों से लगातार कार्यरत है। जिन्होंने कोरोना काल के दौरान भी अपनी जान हथेली पर रखकर लगातार स्वास्थ्य सेवाएं दी है।

जिसमें अपने कई साथियों को भी खोया है। संविदा कर्मचारियों के लिए कैबिनेट में 5 जून 2018 की नीति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई थी। जो  खेल युवा कल्याण विभाग , महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, स्थानीय निधि संपरीक्षा म.प्र. प्रकोष्ठ भोपाल आदि में लागू की जा चुकी है। परन्तु एनएचएम के संविदा कर्मचारियों पर आज दिनांक तक लागू नहीं की गई। उन्होंने जल्द सभी मांगो को पूरा करने की मांग की है।