scn news indiaबैतूल

वार्षिक उत्सव में आयोजित हुआ अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट 

स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में जारी वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गायत्री परिवार के कार्यकर्ता सदस्य एवं अखंड ज्योति तथा युग निर्माण योजना पत्रिका के पाठकों ने पत्रिका के विषय में निर्धारित समय सीमा में अपने विचार एवं अनुभव प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि परिव्राजक पंडित रामनारायण मिश्र ने बताया कि अखंड ज्योति में विज्ञान और अध्यात्म का समन्वय है यह पत्रिका अध्यात्म की वैज्ञानिक और युगानुकूल प्रस्तुति देती है।

उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकें जीवन्त देव प्रतिमाओं की तरह है जिनमें श्रद्धा और विश्वास रखकर अध्ययन, चिंतन, मनन करने से सद्ज्ञान एवं अन्य सभी प्रकार के लाभ उठा सकते हैं
सम्मेलन में गायत्री परिवार ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी गण, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता तथा अखण्ड ज्योति पत्रिका सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे