scn news indiaबैतूल

आज – मिस बैतुल 2022 (सीजन -2) ग्रैंड फिनाले कस्तूरी बाग में – एससीएन पर देख सकेंगे लाइव

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • मिस बैतुल 2022 (सीजन -2) ग्रैंड फिनाले 15 दिसम्बर 4 बजे से कस्तूरी बाग में
  • अगली मिस बैतुल कोन होगी ?
  • मिस बैतुल फिनाले के पासेस लेने के लिये सम्पर्क करें 9200705805

मिस बैतूल सीजन -2  की अगली मिस बैतुल कौन होगी ?  जिसके इंतज़ार खत्म की घडियां समाप्त होने वाली है।  ये  कस्तूरी बाग़ बैतूल में होने वाले   15 दिसम्बर के  ग्रैंड फिनाले में साफ़ हो जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण वेबकास्ट माध्यम से दर्शक अपने मोबाईल पर एससीएन न्यूज इण्डिया की वेब साइट पर लाइव वेब टीवी एवं मोबाइल आप पर देख सकेंगे।

बता दे कि  जिले की बेटियों के हुनर को एक मंच  देने और उनके सपनों को उड़ान देने के सारणी की बेटी दुर्गा पांसे के साथ जिले  सहित प्रदेश के युवाओं  की टीम ने मिस बैतुल मेरी उड़ान मेरी पहचान प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मंच तैयार किया है। जहाँ बेटियों को अपना हुनर निखारने और अपने हुनर को दिखाने का असवर मिलते रहा है।  इसका आगाज सीजन 1 , 2021 में हो चुका है जिसमे पूरे जिले भर की बेटियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

अब  मिस बैतुल 2022 (सीजन -2) ग्रैंड फिनाले 15 दिसम्बर को 4 बजे से कस्तूरी बाग में  होने जा रहा है। अगली मिस बैतुल कोन होगी ? इस पर सभी की नज़रे है। आयोजक समिति ने बताया की आगंतुकों के लिए प्रवेश हेतु पास की व्यवस्था की गई है। मिस बैतुल फिनाले के पासेस लेने के लिये इस मोबाईल नम्बर 9200705805 पर सम्पर्क किया जा सकता है।