सुबह से बादल छाए,वर्षा के भी आसार, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभाग में हो सकती है बारिश

मध्यप्रदेश ⁄ भोपाल
MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान कमजाेर पड़ गया है, लेकिन इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश का मौसम प्रभावित हाेने लगा है। हवाओं के साथ नमी अाने के कारण मध्यम स्तर के बादल छाने लगे हैं।
MP Weather Update :भाेपाल । बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान कमजाेर पड़ गया है, लेकिन इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश का मौसम प्रभावित हाेने लगा है। हवाओं के साथ नमी अाने के कारण मध्यम स्तर के बादल छाने लगे हैं। प्रदेश में राजधानी समेत आसपास के जिलों में मावठे की वर्षा होने के आसार हैं। इसके साथ ही जबलपुर, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभाग में कहीं–कहीं वर्षा भी हाे सकती है। उधर रविवार काे मध्य प्रदेश में सबसे कम 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान उमरिया में रिकार्ड किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार काे न्यूनतम तापमान भाेपाल, उज्जैन, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलाें में काफी बढ़े तथा शेष संभागाें के जिलाें में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान भाेपाल एवं उज्जैन संभाग के जिलाें में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागाें के जिलाें में सामान्य रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा चक्रवाती तूफान मेंडाेस कमजाेर पड़ने के बाद अब हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन गया है। वर्तमान में यह मौसम प्रणाली कर्नाटक के आसपास मौजूद है। इसके अरब सागर में जाकर पुन: कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हाेने की संभावना है। उधर एक पश्चिमी विक्षाेभ अभी भी जम्मू–कश्मीर पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इन दाे मौसम प्रणालियाें के असर से हवाओं के साथ नमी आने से बादल छाने लगे हैं। साेमवार-मंगलवार काे जबलपुर, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभाग के जिलाें में कहीं- कहीं वर्षा हाेने की भी संभावना है। राजधानी में बूंदाबांदी हाे सकती है। बादल रहने के कारण अभी दाे-तीन दिन तक रात के तापमान में बढ़ाेतरी का सिलसिला बना रहने के आसार हैं।
इन जिलों में गिर सकती है मावठे की वर्षा
12 दिसंबर को सुबह से ही बड़वानी, बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल में बादल छाए हैं। बूंदाबांदी के आसार भी हैं। 13 दिसंबर की रात तक रीवा, सागर, भोपाल, बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, दमोह और उमरिया में हल्की बारिश हो सकती है। इसी दिन शाम तक बड़वानी, इंदौर, भोपाल, सागर, रीवा, सिंगरौली, बैतूल और खंडवा में बादल छाने से बूंदाबांदी होने की संभावना है।