खबर रंग लाई -एक दिन में हुआ दादी-नाती का मिलन भागवती आश्रम दतिया
ब्यूरो रिपोर्ट
भागवती आश्रम दतिया में एक दिन पूर्व कुंवर साहब घनश्याम सिंह जी के किले से एक मानसिक अस्वस्थ अकेली माता जी लावारिस हालत घूम रही है श्री धनंजय मिश्रा जी एडिशनल सीईओ जिला पंचायत दतिया के द्वारा सूचना मिली तो तत्काल भागवती आश्रम में प्रवेश किया जब आश्रम में लेकर आय तो माता जी मानसिक रूप से घबराई हुई थी। भागवती आश्रम दतिया में माता जी को सेवा उपचार प्रारम्भ हुआ | एक दिन बाद सेवा उपचार के बाद माता जी ने अपने घर परिवार की जानकारी एक ही दिन में आश्रम संचालक सुख सिंह गौतम को बताई |
उसी वक्त सोसल मीडिया माध्यम से सम्पर्क किया तो उनके नाती से फ़ोन पर संपर्क हुआ| जानकारी मिलते ही माता जी का नाती झांसी से उनको लेने भागवती आश्रम दतिया पहुंचे| परिवार का एक स्नेह मिलन हुआ एवं परिवार वाले माता जी को भागवती आश्रम दतिया से अपने घर हाल निवास धमताल दतिया रवाना हुआ।
आपकी जानकारी में ऐसे असहाय लावारिस हालत में कोई दयनीय स्थिति में सड़क किनारे पड़े हैं अपना पता नहीं बता पाए तो भागवती आश्रम दतिया में भिजवाने में मदद करें।
संपर्क सूत्र 9926263466, 9589372888, 822608458