scn news indiaदतिया

खबर रंग लाई -एक दिन में हुआ दादी-नाती का मिलन भागवती आश्रम दतिया

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट
भागवती आश्रम दतिया में एक दिन पूर्व कुंवर साहब घनश्याम सिंह जी के किले से एक मानसिक अस्वस्थ अकेली माता जी लावारिस हालत घूम रही है श्री धनंजय मिश्रा जी एडिशनल सीईओ जिला पंचायत दतिया के द्वारा सूचना मिली तो तत्काल भागवती आश्रम में प्रवेश किया जब आश्रम में लेकर आय तो माता जी मानसिक रूप से घबराई हुई थी। भागवती आश्रम दतिया में माता जी को सेवा उपचार प्रारम्भ हुआ | एक दिन बाद सेवा उपचार के बाद माता जी ने अपने घर परिवार की जानकारी एक ही दिन में आश्रम संचालक सुख सिंह गौतम को बताई |

उसी वक्त सोसल मीडिया माध्यम से सम्पर्क किया तो उनके नाती से फ़ोन पर संपर्क हुआ| जानकारी मिलते ही माता जी का नाती झांसी से उनको लेने भागवती आश्रम दतिया पहुंचे| परिवार का एक स्नेह मिलन हुआ एवं परिवार वाले माता जी को भागवती आश्रम दतिया से अपने घर हाल निवास धमताल दतिया रवाना हुआ।
आपकी जानकारी में ऐसे असहाय लावारिस हालत में कोई दयनीय स्थिति में सड़क किनारे पड़े हैं अपना पता नहीं बता पाए तो भागवती आश्रम दतिया में भिजवाने में मदद करें।
संपर्क सूत्र 9926263466, 9589372888, 822608458