खबर का असर -कलेक्टर ने की कार्यवाही, दो को किया निलंबित
शाहनगर से प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शाहनगर -शासकीय हाई स्कूल पुरैना में सुबह की प्रार्थना एवं पीटी में एक-एक करके 8 बच्चियां बीमार हो कर बेहोश हो गिरने की घटना में कलेक्टर पन्ना ने बड़ी कारवाही करते हुए। दो को निलंबित किया है। बता दे कि शासकीय हाई स्कूल पुरैना में कल सुबह की प्रार्थना एवं पीटी में एक-एक करके 8 बच्चियां बीमार हुई थी। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिस खबर को प्रमुखता के साथ एससीएन न्यूज इंडिया द्वारा प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था। वही जानकारी लगते ही पन्ना कलेक्टर शाहनगर एवं कटनी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीड़ित बच्चियों से बात कर हालचाल जाना। बच्चियों की शिकायत पर विद्यालय में पदस्थ व्यायाम शिक्षक जीएस गौतम एवं सफाई कर्मी सहित दो को निलंबित किया है।