हेल्प एज इंडिया द्वारा वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में चलाया गया जागरुकता अभियान
अनिल सिंह (पिंटू ) तोमर ब्यूरो ग्वालियर
मालनपुर में हेल्प एज इंडिया द्वारा वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल मे संचालक सुनील जी जैन एवं प्राचार्य कुशल जी जैन (रामसर) के सहयोग से एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालनपुर में केंद्र सरकार की चल रही हेल्प लाइन 14567 के जागरूकता के लिए भिंड और मुरैना के फील्ड रिस्पांस ऑफिसर दीपक भोला एवं हेल्प एज इंडिया मालनपुर एंबुलेंस के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र गौड़, डॉ रोशन सिंह जी,चेतन कुशवाह ,वासुदेव परिहार एवं दीपक भोला ने मालनपुर में वाणी भारती विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य फॉर धूल सिंह जी के सहयोग से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन नंबर 14567 पर जागरूक किया एवं बच्चों एवं बुजुर्गों को समझाया हेल्पलाइन का उपयोग करके हम अपने आसपास होने वाली समस्याओं एवं जानकारियों के बारे में जान सकते हैं जागरूकता में विद्यालय प्रबंधन ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया| बच्चों द्वारा जागरूकता की बातों को बहुत गौर से सुना गया एवं सभी बच्चों ने सभी डायल किए जाने वाले इमरजेंसी नंबर जैसे कि 108 आदि सीखें एवं वक्त आने पर उनका उपयोग करने का संकल्प भी लिया|