scn news indiaबैतूल

प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने मांडवी पहुंचकर तन्यम के रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली तन्मय के परिवारजनों से की भेंट

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-प्रदेश के राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार शुक्रवार देर शाम ग्राम मांडवी पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने तन्मय के रेस्क्यू कार्य का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद से रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली। कलेक्टर श्री बैंस ने रेस्क्यू व्यवस्था के संबंध में प्रभारी मंत्री श्री परमार को अवगत कराया। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने तन्मय के परिवारजनों से भी भेंट की।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला मौजूद रहे।