पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक

Scn news india

मनोहर

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ दिया जाता है। पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए एमपी टॉस पोर्टल 31 दिसम्बर 2022 तक खुला रहेगा। इसमें वर्ष 2022-23 सत्र के विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं। जिला संयोजक अनुसूचित जाति-जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी तथा मेडिकल कालेज, कृषि महाविद्यालय एवं आयुर्वेद महाविद्यालय के डीन अनुसूचित जाति तथा जनजाति के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन दर्ज कराएं। छात्रवृत्ति के आवेदन के साथ विद्यार्थी के आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते की जानकारी भी दर्ज कराएं जिससे ऑनलाइन भुगतान किया जा सके।

जिला संयोजक ने बताया कि वर्ष 2018-19, वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 के रिन्यूअल विद्यार्थियों के आवेदन भी 31 दिसम्बर तक सत्यापित करके पोर्टल पर अपलोड कराएं। जिससे पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता का भुगतान किया जा सके। तय समय-सीमा में ऑनलाइन छात्रवृत्ति का आवेदन दर्ज न करने तथा सत्यापन में लापरवाही बरतने पर नोडल अधिकारी पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। छात्रवृत्ति से वंचित यदि कोई विद्यार्थी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करता है तो संबंधित शिक्षण संस्था के प्राचार्य एवं छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।