प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक
मनोहर
किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी-2022-23 के लिए बीमांकन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने बताया की जिले के समस्त किसान चाहये वह ऋणी, अऋणी (डिफाल्टर) हो ऐसे किसानों की बीमाकंन कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि किसान अपने नजदीकी बैंक, जिला सहकारी समिति, सीएससी, पोस्ट ऑफिस में पहॅुच कर रबी वर्ष 2022-23 के लिए शासन द्वारा अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलें जैसे गेंहॅू सिंचित, गेंहॅू असिंचित,चना एवं मसूर का निर्धारित बीमित राशि की 1.5 प्रतिशत प्रति हेक्टर प्रीमियम जमा करके बीमा सुरक्षा कवच प्राप्त कर सकतें है।