scn news indiaबैतूल

8 दिसंबर को गौठाना फीडर का बिजली कटौती शेड्यूल

Scn news india

मनोहर

बैतूल-मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक (शहर) जोन-2 से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 दिसंबर को 11 केव्ही गौठाना फीडर का मेंटनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण इस दिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस फीडर अंतर्गत जैन दादावाड़ी, सोनाहिल कॉलोनी, वैष्णवीधाम कॉलोनी, देवश्री विहार, गोठी कॉलोनी, इंडियन पब्लिक स्कूल, शारदा नगर, गौठाना, रानीपुर रोड, फांसी खदान, पाढ़ी हॉस्पिटल, बैतूल टाउन कॉलोनी, भिलवा टेक, कृष्णापुरा टिकारी, मोती वार्ड, न्यू बारस्कर कॉलोनी, बसोड़ी मोहल्ला आदि क्षेत्र आते हैं।