कटनी जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर स्वराज हिंदू मंच ने sdm को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता सुनील यादव
कटनी। स्वराज हिंदू मंच ने जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है स्वराज हिंदू मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि कटनी जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं जैसे डकैती, दिनदहाड़े हत्या ,दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन में बताया गया है कि कटनी जिले में पिछले कुछ महीनों में संघीन अपराध बढ़ोतरी हुई है जिसमेंप्रमुख रूप से जिला के विजयराघवगढ़ तहसील का कैमोर में तीन वर्षीय बालिका के साथदुष्कर्म की घटना ।
थाना माधवनगर क्षेत्र में एक वृद्ध महिला के यहां चोरी हत्या एवं दुष्कर्मजैसी घिनौनी घटना ।
जिला चिकित्सालय में मिली48 घंटे की नवजात शिशु के परिजनों का आज तक पता ना चलना।थाना झिंझरी चौकी अंतर्गत दिन दहाड़े गोलीकाण्ड जैसी घटना को अंजाम देने नाकाबपोशों आज दिनांक तक सुराग नहीं लगना।
शहर के बीचो-बीच 16 किलो सोने के लेकर भाग जाना जिससे यह ज्ञातहोता है कि सुरक्षा के सेधा लगाकर अपराधी चलें जाते है और पुलिस प्रशासन को पता तकनहीं लग रहा है जिससे आमजन बहुत भयमीत है और अपने आप को असुरक्षित समझ रहाहै उक्त जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्वराज्य हिन्दू मंच मांग करता है कि
तत्काल रोक लगाई जाए नहीं तो अन्यथा स्वराज हिन्दू मंच उग्र आंदोलन के लिये बाध्य
होगा।