मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता का विकासखंड एवं जिला स्तरीय आयोजन 4 एवं 5 दिसंबर को

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-युवा अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर बैतूल में 4 दिसंबर एवं जिला मुख्यालय पर 5 दिसंबर को खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रात: 9 बजे से स्थानीय पुलिस ग्राउंड में आयोजित की जाएंगीं। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के उपरांत ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बैतूल के 18 वर्ष से कम आयु (01 जनवरी 2005 के बाद वाले) के बालक-बालिका एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती एवं खो-खो में प्रतिभागिता कर सकते हैं। विकासखंड बैतूल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए समन्वयक श्री रामनारायण शुक्ला (मो.- 9926420212) से संपर्क कर आयोजन स्थल पर खिलाड़ी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
जिला स्तरीय आयोजन 5 दिसंबर को स्थानीय पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समस्त दस विकासखंडों की एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती एवं खो-खो खेल विधा की टीमें प्रतिभागिता करेंगीं।