कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों ने दी एक्ट की जानकारी
ओमकार पटेल
मंडला:कलेक्टर हर्षिका सिंह अपने विभागीय अमले के साथ घुघरी क्षेत्र के दौरे पर थी। इस दौरान डोंगर मंडला में ’पेसा एक्ट’ की जानकारी देने ग्रामसभा आयोजित की गई। डोंगर मंडला चौक पर आयोजित हुई इस ग्रामसभा में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एसपी यशपाल सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ग्रामीणों को ’पेसा एक्ट’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एक्ट में ग्राम सभाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि स्थानीयजन पेसा एक्ट की जानकारी जरूर प्राप्त करें तथा अधिनियम के अंतर्गत ग्राम सभाओं का गठन कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ करें। उन्होंने अधिनियम के उद्देश्य, अधिनियम को बनाने की आवश्यकता एवं अधिनियम के अंतर्गत बनाई गई विभिन्न समितियों की कार्यप्रणाली और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।