छै माह में टूट गई वाटर कोश – केनाल निर्माण में धांधली
ओमकार पटेल
बिछिया-ग्राम बोकर में आर ई एस विभाग के द्वारा लगभग 6 सो मीटर बड़ी केनाल से वाटर कोश निर्माण कार्य कराया गया लेकिन ठेकेदार व सुपर वाईजर की मनमानी के चलते मात्र छै माह में ही वाटर कोश दोनों तरफ से टूट गई,एक तरफ किसानों को संतुष्टि दी जाती है दूसरी तरफ दो सौ एकड़ सिंचित एरीया के किसानों से खेली गई आंख मिचौली वाटर कोश निर्माण कार्य में न तो उचित गुणवत्ता रखी गई न ही तराई की व्यवस्था की गई इस तरह आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में शासन प्रशासन के गैर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे गरीब किसान,ओर सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना।