पेसा एक्ट जागरूकता अभियान
बिछिया
मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड बिछिया जिला मंडला के तत्वाधान में पेसा एक्ट के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण माननीया SDM मैडम सुलेखा उइके जी बिछिया के मार्गदर्शन में विस्तार से जानकारी दी गई, जनपद पंचायत सभा कक्ष में प्रषिक्षण में उपस्थिति मेम कीर्ति कुरील जी विकासखंड समन्वयक , समस्त पेसा एक्ट वलेंटियर, नवांकुर संस्था से अनिल कुमार हरदहा, माधव प्रसाद झरिया, जितेंद्र लारेश्वर, विकास हरदहा, प्रमोद हरदहा उपस्थित रहे, वालेंटियर द्धारा प्रत्येक ग्राम सभा में जाकर लोगों को पेसा एक्ट विषय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा