स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहे नगर निगम कर्मचारी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
पिंटू तोमर ब्यूरो ग्वालियर
ग्वालियर – महाराज बाड़े के पास टोपी बाजार में स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहे नगर निगम कर्मचारी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक 30 वर्षीय लाल चौहान निगम कर्मी है। जो एक लाइन मैन के साथ निगम की गाड़ी की ट्रॉली पर चढ़कर, हेल्पर के रूप में स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहा था । इसी दौरान वह हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घालय कर्मचारी को लोगो की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।