scn news indiaशिवपुरी

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई -कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत व् मध्यप्रदेश की बेटी मुस्कान शेख ने जीते चार गोल्ड मेडल

Scn news india
पिंटू तोमर ग्वालियर 
न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटी मुस्कान शेख ने चार गोल्ड मेडल जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
मुस्कान मध्य प्रदेश में शिवपुरी के मझेरा गांव की रहने वाली हैं। शिवपुरी की बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैण्ड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक जीत मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया हैं।  ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुमन सिंह तोमर ने दी बधाई देते हुए कहा कि हमारा जिला शिवपुरी ही नहीं अपितु संपूर्ण मध्यप्रदेश गौरवान्वित हुआ है। शिवपुरी की बेटी मुस्कान शेख को न्यूजीलैण्ड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई! बेटी मुस्कान तुम ऐसे ही सफलता के पथ पर अग्रसर रहो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ हैं।