बीएमओ से अभद्रता मामले में नाराज स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी कर्मचारीयों ने सौपा ज्ञापन
प्रेरित भोपते शाहपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारीयों ने बी ०एम ०ओ ०डॉ यूपा वर्मा के साथ हुई अभद्रता करने वाले आरोपी पर कठोरतम कार्यवाही करने हेतु एस डी एम श्रीमान अनिल सोनी एवम नगर निरीक्षक शिवनारायण मुकाती को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन सौंपने वालो में डॉ यूपा वर्मा डॉ अक्षय स्वाइतुल डॉ रघुवंशी डॉ सेन डॉ राजू चौकीकर डॉ कांता श्रीमती मेघा भालेकर क्रिस्टमनी बलदेव नागले राधागोविंद शुक्ला महेश कुमरे अजीत यादव दुर्गेश कौशल राजेश भोपते सोनू देशमुख शशि चन्द्रवंशी त्रिलोक अड़लकएवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।