scn news indiaसतना

भाजपा नेता ने नर्मदा विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री को लिखा पत्र

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

मैहर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों से पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए किसानों की परेशानी का पर्याय नहर निर्माण का कार्य बन रहा है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर भाजपा नेता आदित्य नारायण शुक्ला ने नर्मदा विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिख बताया कि किसानों के मुआवजे में जिम्मेदारों ने हेरफेर किया,नहर का कार्य भी बेहद घटिया तरीके से करवाया जा रहा है नहर निर्माण का कार्य मैहर विधानसभा के कई ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहा है जिस कारण वहां के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहिए लेकिन नहर निर्माण का कार्य करने वाले ठेकेदार ठीक इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं, जिसे लेकर भाजपा नेता ने चेताया भले प्रशासन और शासन के लोगों को मुट्ठी में लेकर ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है हम ग्रामीणों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में लोगों के साथ नहर में ही टेंट लगाकर धरना देंगे! विकास के नाम पर किस तरह जनता के टैक्स के पैसों को ठेकेदार चूना लगा रहे हैं यह बात हम पूर्व में मैहर विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में बनी नहरों को देखकर लगा सकते हैं, वर्तमान में नहर के कार्य की गुणवत्ता को लेकर हमारे द्वारा पर्सनल कोई कोई टीका टिप्पणी नहीं की गई, ग्रामीणों का मत और भाजपा नेता के पत्र को देख साफ जाहिर हो रहा है कि किस कदर अव्यवस्था फैल चुकी है नहर निर्माण कार्य में पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो ही रहा है उसके बाद स्थानीय लोग भी खुश नहीं दिख रहे, भाजपा नेता के पत्र से साफ जाहिर हो रहा है कि किस कदर ठेकेदारी प्रथा सरकार और प्रशासन पर हावी है कि नहर निर्माण के समय सिंचित आराजी के किसानों को असिंचित का मुआवजा दिया गया है ऐसा हम नहीं मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता आदित्य नारायण शुक्ला ने आरोप लगाया है|