scn news indiaग्वालियर

रिपुदमन सिंह तोमर सागर ने प्रतिभाशाली बिटिया सोनी तोमर को पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

Scn news india

पिंटू तोमर ब्यूरो ग्वालियर संभाग 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुमन सिंह तोमर जी के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर सागर ने ग्राम तुकैडा और झाबल पुरा में आनंद तोमर छोटू तोमर के घर पहुंच कर प्रदेश स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता इंदौर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली बिटिया सोनी तोमर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया सभी गांव वालों रिपुदमन सिंह तोमर का आत्मीय स्वागत किया रामू तोमर पूर्व सरपंच तुकैडा आनंद तोमर छोटू तोमर शियामविहारी तोमर देवेंद्र सिंह तोमर अशोक सिंह तोमर पिंटु तोमर मुलायम तोमर विजय तोमर मनिंदर सिंह संधू शियामू तोमर रामू तोमर मलकीत सिंह आदि मौजूद रहे।