scn news indiaभोपाल

कक्षा 9 से 12 वी तक की अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित

Scn news india
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल से संबंधित सरकारी स्कूलों में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा जो कि दिनांक 1 दिसंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाली थी उन्हें स्थगित कर दिया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने पत्र क्रमांक 2598 द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, मध्य प्रदेश ,जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त जिले, मध्यप्रदेश एवं समस्त प्राचार्य शासकीय हाई /हायर सेकेंडरी स्कूल मध्य प्रदेश को सूचित किया है कि सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं,10वीं, 11वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाऐं जो कि दिनांक 1 दिसंबर 2022 से दिनांक 8 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाली थीं (Half Yearly Exam) अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
एमपी एजुकेशन पोर्टल पर छमाही परीक्षा के लिए कोई नई तारीख घोषित नहीं की गई है। डीपीआई भोपाल के पत्र में लिखा है कि अर्धवार्षिक परीक्षा की नई तिथि एवं समय सारणी अलग से जारी की जाएगी। यह आदेश आयुक्त, अभय वर्मा, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किया गया है।