scn news indiaमंडला

मोहगाँव में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Scn news india

ओमकार पटेल 

मंडला:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला के आदेशानुसार मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता विकासखंड स्तरीय का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगाँव खेल मैदान में किया गया जिसमें विकास खंड स्तर के अनेक स्कूलों से आये बच्चों के द्वारा खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। जिसमें कबड्डी, खो- खो, व्हालीबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स, कुश्ती खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सरस्वती जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया है।

जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मोहगाँव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम, ग्राम पंचायत मोहगाँव सरपंच गुड्डी बाई भारतीया, जनपद पंचायत सदस्य बोध सिंह मरकाम, मानिक लाल परते, सेवक राम उइके, राज कुमार धूमकेती, शौकत अली, हीरा सिंह उइके, सुजीत कछवाहा, भारत मसराम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगाँव प्राचार्य नारायण भवेदी, पीटी आई सिंगारपुर अशोक वरकडे,खेल युवा समन्वयक रामवती परते, खेल युवा समन्वयक शशांक मिश्रा, सहित विकासखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं खिलाड़ी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।