जंगली हाथियो का आतंक ..अन्जनिया रेंज ऑफीसर लतिका तिवारी ने दी ये सलाह
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला जिले में बढ़ते ही जा रहा हाथियों का आतंक लोग दहशत के साये में जी रहे ..पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल मंडला जिले में घूम रहा हैं वही वन विभाग का अमला गश्ती कर लोगो को सुरक्षा के मद्देनजर सचेत कर रहा हैं ..हाथियों का दल फसलों को नुकसान पहुंचा ही रहा हैं वही लोगो की जान लेने पर भी उतारू हैं ..कल रात हाथियों के इस दल ने एक दम्पति को घायल किया जो की आज जिला अस्पताल में भर्ती हैं ..
पिछले 10 दिनों पहले 6 हाथियों का दल छत्तिस्गड से मंडला में प्रवेश किया तभी से इन हाथियों ने फसलों को नुकसान औऱ घरों की तोड़ फोड़ चालू की ..वही लोगो को भी नुकसान पहुंचाया अब यह हाथियों का दल मवई मोती नाला होते हुए अन्जनिया वन परिचेत्र मानिकपुर के बनिया गाँव पहुंचा वही रूप सिंह औऱ उसकी पत्नी रात के वक्त मचान में सो रहे थे तभी वहा से गुजर रहे हाथियों के दल ने हमला कर दिया औऱ पति पत्नी को गंभीर घायल कर दिया ..लगातार अपने मार्ग पर हाथीयों का दल नुकसान पहुंचा रहा हैं ..आज रूप सिंह का परिवार रात हाथियों के हमले से दहशत में हैं ..
फुलवती मरावी -पीड़ित दम्पति सदस्य
पीड़ित दम्पति – बच्ची
वही वन विभाग द्वारा हाथियों के आंतक से बचने विचरण चेत्र में लोगो को समझाई भी दी जा रही हैं ..वही लोगो से मुनादी के जरिये बताया जा रहा की घर के बाहर कुछःदिनों के लिये कटा अनाज ना रखें..वही कच्ची शराब भी ना रखें क्युकी यह सब हाथियों की मनपसंद चीजें होती हैं औऱ पक्के मकान में रहे क्युकी कच्चे मकान मे हाथियों का दल नुकसान पहुंचा सकता हैं –
लतिका तिवारी .अन्जनिया रेंज ऑफीसर…..