जिले में 15 शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित -दुकान संचालकों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए

Scn news india
फाइल फोटो

मनोहर

भोपाल में जाँच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 15 शासकीय उचित मूल्य की दुकान को निलंबित कर दिया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल नगर की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच खाद्य संचालनालय द्वारा कराई गई। प्राप्त प्रतिवेदनों में उल्लेखित अनियमितताओं के आधार पर कुल 15 शासकीय उचित मूल्य दुकानें तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाकर उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं । सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में असुविधा न हो इस तथ्य को दृष्टिगत निलंबित उचित मूल्य दुकानों को पूर्णतः अस्थाई रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकान से संलग्न किया गया है ।

श्रीमती मालाकार ने बताया कि जनता प्राथमिक सह उपभोक्ता भंडार 28 बी जेल रोड, विजय राजे प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार, आम वाली मस्जिद, जहांगीराबाद, नितिन प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार, 35 बागमुगालिया, छत्रसाल म.प्रा.सह. उपभोक्ता भंडार 122 बजरंग मार्केट बरखेडा, पूजा प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार 547 पंचशील नगर, शिल्पी म.प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार 352 पंचशील नगर, दामखेडा एकता म.प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार फारेस्ट, ममता म.प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार 3 शिव नगर कोलानी नाके के पास भानपुर, इंडिया प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार. 38 विट्ठल मार्केट, तात्या टोपे प्राथमिक सह उपभोक्ता भंडार, साईंबाबा नगर, मोहिनी म.प्रा.सह. उपभोक्ता भंडार दुर्गा चौक शाहपुरा, राधा म.प्रा.सह. उपभोक्ता भंडार स्टेट बैंक चौराहा शाहपुरा, चित्रांश म.प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार जे-174 जनता, एकता म.प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार, दुर्गा मंदिर के सामने कालोनी, ग्यारह सौ क्वाटर, साई झूलेलाल प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार शॉप 42-43, संजय प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड बैरागढ, मां वैषणव देवी म.प्रा.सह. उपभोक्ता भंडार मोतीलाल,कमल शंकर प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार पीपल चोराहा करोंद नगर पुलिया के पास करोंद, मोनिका महिला प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार, कोलार नगर, नीरा म.प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार, अकबरपुर कोलार नगर, महाकाली प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार 1129 पंचशील नगर, अमित म.प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार एम-87 के सामने हर्षवर्धन नगर, आराधना म.प्रा.सह.उपभोक्ता भंडार 83 आराधना, गुर्जर म.प्राथमिक सह. उपभोक्ता भंडार 521 कोटरा नगर, सेवा सह. मर्यादा संस्था एवं बाबा गरीब दास प्रा.सह. उपभोक्ता भंडार बैरागढ, प्रा.सह. उपभोक्ता भंडार राजीव नगर, सेवा सह. मेरी भौरी संस्था, सत्यम प्रा.सह. उपभोक्ता भंडार बी 91 बैरागढ, कमल प्रा.सह. उपभोक्ता भंडार 3 बजरंग मार्केट बरखेडा संलग्न किया गया है।