जनजातीय सुरक्षा मंच की बैठक का किया गया आयोजन
प्रेरित भोपते शाहपुर
शाहपुर:-जनजाति सुरक्षा मंच विकासखंड शाहपुर जिला बेतुल की बैठक का आयोजन आज ग्राम पंचायत भोरा में किया गया।प्रांत संगठन मंत्री तिलकराज दांगी ने आगामी कार्य योजना को बताया।जिसमे प्रमुख विषय डी लिस्टिंग व धर्मातरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।5जनवरी 2023 को विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।इस बैठक में वनवासी कल्याण परिषद जिला अध्यक्ष भूरेलाल चौहान,प्रांत ग्राम विकास प्रमुख बृजलाल ढाकरे,वनवासी जिला संगठन मंत्री श्याम ठाकरे,जनजाति सुरक्षा मंच जिला संयोजक छोटूसिंह उइके,विभाग सयोंजक सामाजिक समरसता बुधपाल काकोडिया,गंगा सज्जनसिंह उइके,मीरा धुर्वे,विकासखंड सयोंजक जनजाति सुरक्षा मंच मनीष कुमरे सहित आदि लोग उपस्थित हुए।