शतरंज निर्णायक -अमित और दीपक हुए सम्मानित-भारतीय विश्वविद्यालय संघ की जोनल शतरंज प्रतियोगिता
ब्यूरो रिपोर्ट
14 से 20 नवंबर तक इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी , अमरकंटक मे संपन्न हुई , प्रतियोगिता मे राजस्थान गुजरात, महाराष्ट्रा और मध्यप्रदेश के 68 टीमों से लगभग 400 खिलाडियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अंतर्राष्ट्रीय आरबीटर यशपाल अरोरा सागर से चीफ आरबीटर, एवं सीनियर राष्ट्रीय आरबीटर ,सतपुड़ा के शतरंज कोच अमित सोनी बैतूल से डिप्टी आरबिटर एवं आमला के दीपक बामने आरबिटर के रूप मे नियुक्त हुए । साथ हि बैतूल जिले के प्रफुल्ल और बरोजन छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर प्रतियोगिता मे सम्मलित हुए ।
प्रतियोगिता टीम चैंपियनशिप के आधार पर खेली गयी
जिसमे प्रत्येक टीम से 4-4 खिलाडियो को खेलने का अवसर मिला। स्विस सिस्टम से प्रतियोगित मे 7 राउंड करवाए गये प्रत्येक राऊंड मे खिलाडियो को शतरंज घड़ी मे
60 मिनट + 30 सेकंड इनक्रीमेंट का समय दिया गया । लगभग 3 से 4 घंटे के प्रत्येक मैच मे
सभी प्रदेशो से आये शतरंज खिलाडी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीडे द्वारा लागु सभी नियमों के आधार पर सभी मैचेस करवाए गये जिसका परिणाम प्रत्येक राउंड मे
http://chess-results.com/
( chess Results)
पर प्रसारित किया गया ।
प्रतियोगिता मे आर्यन जोशी,मुंबई और श्याम विश्वेश,अमरावती महाराष्ट्र के ब्लाइंड शतरंज खिलाडी
मुख्य आकर्षण रहे ।
जिन्होंने अपने खेल के कौशल से यूनिवर्सिटी से आये कई खिलाडियो को मात दे कर लगातार अपने गेम जीते विशेषरूप से ब्लाइंड शतरंज खिलाडियो के लिए डिज़ाइन किये गये बोर्ड पर उन्होंने मोहरो को अपने हाथ से छू कर शतरंज की बिसात को समझते थे फिर अपनी कल्पना शक्ति और खेल कौशल से अपने विरोधिओ को परास्त किया ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए
मुख्य आरबिटर के साथ
12 राष्ट्रीय आरबिटर की टीम ने तकनिकी रूप से प्रतियोगिता की जिम्मेदारियों को संभाल कर निर्विवादित प्रतियोगिता संपन्न करवाई जिसमे नितेश जैन,
सविता श्रीवास्तव,विनीता अरोरा,
अंकुर ठाकुर, अदिति श्रीवास्तव,आयुष्मान, जफ़र खान,
शिवराज़,एवं रवि श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के जोनल शतरंज प्रतियोगिता (पश्चिम जोन – पुरुष वर्ग) 14 से 19 नवंबर, समापन कार्यक्रम में मा. कुलपति प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी जी, श्रीमती शिला त्रिपाठी, अर्जुन अवार्डी श्री यशपाल सोलंकी, एम पी एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह जी,
स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष अजय वाघ जी, एवम् महा सचिव हरेराम पाण्डे जी की गरिमामय उपस्तिथि मे सभी
आरबिटर को सम्मानीत किया गया
।प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ 4 टीमों को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए चयनित किया गया
प्रथम स्थान –
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
द्वितीय स्थान –
शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर
तृतीय स्थान –
राष्ट्रसन्त तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय
चतुर्थ स्थान –
महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे
प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं उपलब्धि पर पर सतपुड़ा वैली की डायरेक्टर दीपाली निलय डागा एवं बैतूल जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष उषभ गोठी ने बधाई प्रेषित की ।