ग्राम धपाड़ा में भव्य हाट बाजार एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम
प्रेरित भोपते शाहपुर
ग्राम धपाड़ा में दिव्य-भव्य हॉट- बाजार का शुभारंभ श्री श्री 1008 भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया गया एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धपाड़ा के द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य श्रीमान भूरेलाल चौहान, जीने शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी एवं शाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष कुमरेजी,ने भी अपनी बात रखी,स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती सुमित्रा चौहान उपसरपंच श्रीमती यशोदा/विनोद यादव जी एवम पूर्व उप सरपंच एवं जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंत्री नारायण यादव,वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत प्रांत के प्रांत ग्राम विकास प्रमुख बृजलाल ढाकरे, श्री पंकज ढाकरे, वनवासी कल्याण परिषद के जिला संगठन मंत्री श्याम ठाकरे, बृजमोहन बारसे,रामदास भोरसे, भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्षशाहपुर महेश यादव, सुल्तान तेमरावाल,बारेलाल चौहान, खेमचंद मवासे, विनोद यादव (शिवम किराना एवं जनरल स्टोर धपाड़ा) बैतूल जिला के प्रसिद्ध गायक श्री धीरज कासदे, रामरतन लविस्कर, वार्ड नंबर 4 पंच श्रीमती प्रमिला/मंगेश ठाकरे, संगीत राम सेलूकर, सुखनंदन तेमरावल दिनेश यादव,श्रीमती जगमति/रामकृष्ण कुमरे पंच, श्रीमती छाया पंच धसाई, हायर सेकेंडरी स्कूल धपाड़ा प्राचार्य एवं प्रधान पाठक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ बच्चे रहे कार्यक्रम का संचालन श्री शिवचरण विश्वकर्मा जी ने किया।