scn news indiaमंडला

अंजनियां वन परिक्षेत्र के चंगरिया पहुंचे जंगली हाथी 6 घंटे तक उत्पाद मचाते रहे जंगली हाथी सांसे थामे लोग घरों मे दुपके रहे

Scn news india

मंडला
अंजनियां जगमण्डल अंतर्गत ग्राम चंगरिया के जुबान टोला में जंगली हाथियों ने सोमवार -मंगलवार की मध्य रात्रि 8 बजे से घरों के आस पास उत्पाद मचाते रहे,जंगली हाथियों द्वारा मवेशियों की सार को तोड़ दिया गया है और ग्रामीणों के आंगन में रखी बीसो कुंटल धान भी खा गए।
वन विभाग के गस्ती दल के द्वारा रात लगभग 2 बजे चंगरिया जुबानटोला के तीन कच्चे घरों में रह रहे 17 ग्रामीणों को सुरक्षित निकालकर ग्राम के अन्य सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया है। परिक्षेत्र अधिकारी लतिका तिवारी गस्ती दल के साथ मौके पर,वहीं अभी जंगली हाथियों की लोकेशन शाह पूर मघधा के आस पास बताई जा रही है।