हमारा चाल चलन हमारे व्यक्तित्व का परिचायक है – मंजू कुलस्ते
ओमकार पटेल
गौरव दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये अभाविप के द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण
निवास. बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित गौरव दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निवास के द्वारा अनेक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में रंगोली, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवास में पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ जिसका समापन मुख्यअतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू कुलस्ते, उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी की उपस्थिति में किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ.कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को मंजु कुलस्ते ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आचार विचार व्यवहार और हमारे चाल चलन में ही हमारा व्यक्तित्व निहित है और उसी से हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है.
सरकार की विभिन्न योजनाएँ विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में सहायक सिध्द हो रहीं हैं.कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी, अभाविप प्रांत जनजाति सह कार्य प्रमुख आनंद मरावी, समाजसेवी उदय चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, कुंज बिहारी शुक्ला,प्राचार्य शोभा अय्यर ने भी अपने विचार व्यक्त किये और प्रतिभागियों को सम्मानित किया. निबध में प्रतियोगिता प्रथम स्थान मनीषा धुर्वे, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वाति कुशराम , चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी मार्को ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद से नगर मंत्री अंजली चक्रवर्ती,सह मंत्री राकेश नरेती,कार्यालय मंत्री आशीष परस्ते,,कीड़ा प्रमुख गोवर्धन मरावी, प्रवीण झारिया, एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।