कलिंगा विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मंडला की बेटी को मिली उपाधि
ओमकार पेटल
मंडला – छत्तीसगढ़ शासन की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नवा रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर, वर्ष 2020, 2021 एवं 2022 के विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक से अलंकृत किया । इस अवसर पर मंडला की बेटी अंजना ज्योतिषी को विश्वविद्यालय द्वारा 2022 स्नातक परीक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने के उपरांत बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की उपाधि प्रदान की गई । मंडला निवासी अंजना ज्योतिषी अवधेश ज्योतिषी और सुशीला ज्योतिषी की सुपुत्री है । अंजना ज्योतिषी को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने और स्नातक की उपाधि प्राप्त करने पर शिक्षकों, इष्टमित्रों और परिवारजनों ने शुभकामनाएं प्रदान की है । इस दीक्षांत समारोह में 189 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 218 को पी.एच.डी उपाधि, 1745 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उपाधि एवं 4562 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि सहित कुल 6,525 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई । राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि दीक्षांत समारोह का दिन जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण होता है। दीक्षांत समारोह को जीवन और सुनहरे भविष्य की एक शानदार सीढ़ी बताते हुए कहा कि जब आप संस्था से बाहर निकलेंगे तो जीवन आपको सीखने का भरपूर अवसर देगा। राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह समस्त विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए गौरव का क्षण है। उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना के माध्यम से वैश्विक संस्कृति का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे वैश्विक परिवेश में युवाओं को अनेक आकर्षक अवसर तो प्राप्त हो रहे हैं किन्तु साथ ही वैश्विक चुनौतियाँ भी मिल रही हैं। इन चुनौतियों का सामना और उसका समाधान करके ही, विद्यार्थी अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करें, विनम्र रहें, उदार बनें तथा निंरतर सीखते रहें। निश्चित रूप से जीवन में सफलता मिलेगी । इस अवसर पर राज्य निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. उमेश मिश्रा, कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष राजीव कुमार, कुलाधिपति संदीप अरोरा, कुलपति आर. श्रीधर, उपकुलाधिपति सज्जन सिंह, कुलसचिव संदीप गांधी तथा कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यापकगण एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।