200 पदों पर निकली भर्ती, 10 से 24 दिसंबर ऑनलाइन आवेदन
मनोहर
लम्बे समय बाद अब सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठ युवाओं के लिए खुश करने वाली खबर है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य सरकार के आबकारी विभाग के लिए आबकारी आरक्षक हेतु के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदक 10 से 24 दिसंबर के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वही आवेदन में संशोधन हेतु 29 दिसंबर की तारीख तय की है। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास मांगी गई है। वही 18 से 33 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी गई है । इन पदों के लिए वेतन मान 9,500 से लेकर 62,000 रुपए प्रतिमाह होगी । जिस हेतु परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी को बनाया गया है।