ध्यान दे – आज वैष्णव उत्पन्ना एकादशी
आचार्य कौशलेंद्र पांडेय जी
पंडित सूरज शुक्ला
आज 20 नवंबर 2022 दिन रविवार मार्गशीर्ष माह कृष्ण पक्ष की एकादशी है इसको हम वैष्णव उत्पन्ना एकादशी के नाम से जानते है कल बालक रोगी और वृद्ध को छोड़कर सभी वैष्णव को एकादशी का व्रत करना चाहिए क्योंकि वेदों पुराणों आगमों में एकादशी के समान दूसरा और कोई व्रत नहीं बताया गया है
अगर कदाचित व्रत रहने की सामर्थ्य ना हो तो कम से कम इस दिन चावल का प्रयोग ना करें
अनिवार्य नियम भोजन ना करना
नोट – व्रत का पारायण 21 नवम्बर की सुबह 6.32 से 8.45 तक है
बड़ी समस्या सरल समाधान
हमारा लक्ष्य आपका खुशहाल जीवन
समय बीतता गया विश्वास बढ़ता गया
भागवताचार्य
आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय
संस्थापक/अध्यक्ष
1.नारायण बाल विद्या मंदिर
2.श्रीमद् भगवद् फाउंडेशन(रजिo)
3.ज्योतिष सेवा केंद्र लखनऊ
संपर्क सूत्र-
09455715061,08896344970
निवेदक- पंडित सूरज शुक्ला
संपर्क सूत्र-8081023581