scn news indiaबैतूल

एसडी कॉलेज में जन जागरण शिविर का आयोजन किया गया

Scn news india

राकेश साबले की रिपोर्ट 

आज जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम देवगांव एसडी कॉलेज में 1 जन जागरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन थाना अजाक द्वारा किया गया जिसमें बच्चों के भविष्य के बारे में और उनके उज्जवल भविष्य के बारे में जानकारी दीजिए इस कार्यक्रम का शुभारंभ सेवंती परते टीआई a.j.k. थाना बैतूल द्वारा किया गया कार्यक्रम में खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य कर दाते एसआई एवं प्रधान आरक्षक चंद्र किशोर रघुवंशी प्रधान आरक्षक संतोष मालवीय आदि लोगों ने बच्चों को जन जागरण शिविर में जानकारी दी कार्यक्रम में एसडी कॉलेज के संस्थापक एवं अन्य पदाधिकारी गण भी मौजूद थे।