जन चौपाल कार्यकम चंगरिया पंचायत पोषक ग्राम घदिया में आयोजित
ओमकार पटेल
बिछिया-जन चौपाल कार्यकम चंगरिया पंचायत पोषक ग्राम घदिया में आयोजित की गई। जिसमे आदिवासी के पूज्यनीय स्थल और आय के साधन को चिन्हित किया गया कार्यक्रम मै अध्यक्ष कलेक्टर हर्षिका सिंग मैडम , डी एफ ओ पुनीत गोयल, एस डी एम सुलेखा उईके, तहसीलदार बिछिया नायब तहसीलदार अंजनिया, रेंजर लतिका तिवारी, वनरक्षक अभिषेक शुक्ला, बालशिंग ठाकुर, प्रिया गौतम, एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।