बाल सभा में मनाया रानी लक्ष्मीबाई एवं इंदिरा गांधी का जन्मदिन
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही वि.खं. के अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला बेलढाना में शनिवार को आयोजित बाल सभा मे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन मनाया गया ।सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई एवं श्रीमती इंदिरा गांधी के छायाचित्र के सम्मुख शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।पश्चात उपस्थित छात्रों द्वारा उनके छायाचित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक श्रीराम भुस्कुटे द्वारा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके जीवन चरित्र पर रचित कविता खूब लड़ी मर्दानी वो तो,झांसी वाली रानी थी प्रेरणादाई हैं।श्रीमती इंदिरा गांधी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी,जिन्हे भारत सरकार द्वारा देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए “भारत रत्न”से सम्मानित किया गया था।इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक श्रीराम भुस्कुटे,मुकेश कुमार पटने,बिसराम जावरकर ,बाल केबिनेट के सदस्य आदि उपस्थित थे।