रीवा कमिश्नर पहुंचे अमरपाटन मतदाता पुनः निरीक्षण कार्य का लिया जायजा
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
अमरपाटन – रीवा संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी पहुँचे अमरपाटन , मतदाता पुनः निरीक्षण कार्य का लिया जायजा बीएलओ से मतदाता सूची संबंधित ली जानकारी , सीएम राइज स्कूल का भी रीवा कमिश्नर अनिल सूचरी द्वारा किया किया गया निरीक्षण , साथ ही स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं से की चर्चा , निरीक्षण के दौरान एसडीएम के के पाण्डेय , नायब तहसीलदार दीपक द्विवेदी , सीएमओ प्रभु शंकर खरे , सीएम राईज प्रिंसिपल प्रहलाद द्विवेदी , थाना प्रभारी संदीप भारतीय रहे उपस्थित!