धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस चौकन्नी,चपे चपे पर नजर, दो को लिया हिरासत में पूछताछ जारी
मनोहर
भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश में पंहुचने से पहले बम से उड़ाने और बम धमाकों की धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। वही चप्पे पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है। हालांकि पत्र को एक अफवाह के रूप में भी देखा जा रहा है जो किसी की शरारत भी हो सकती है। वही पत्र पर प्रेषक की मुहर रतलाम की नजर आती है। जिस पर भाजपा के विधायक चैतन्य कश्यप का नाम लिखा गया है। वही भाजपा विधायक ने उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है साथ ही उन्होंने रतलाम और इंदौर के आला पुलिस अधिकारियों से धमकी भरे पत्र के मामले की उच्चस्तरीय जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की माँग की है।
बता दे की शहर के मिठाई की एक दुकान के पते पर भेजे गए धमकी भरे पत्र के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीँ संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।