scn news indiaइटारसी

विद्युत चोरी के मामले में आरोपी को एक वर्ष कारावास सहित अर्थदंड की सजा

Scn news india

मनोहर

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नर्मदापुरम वृत्त के इटारसी निवासी श्री दुर्गा प्रसाद को अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करने पर जिला न्यायालय ने एक वर्ष कारावास सहित अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

विद्युत कम्पनी के उप महाप्रबंधक श्री विशाल उपाध्‍याय ने निरीक्षण दल सहित अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुये पकड़े जाने पर आरोपी दुर्गा प्रसाद पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश इटारसी श्रीमती सुशीला वर्मा द्वारा आरोपी को दोषी करार देते हुये एक वर्ष कारावास सहित तीन गुना जुर्माना 42 हजार 231 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपी द्वारा जुर्माना राशि तत्‍काल जमा करा दी गई है।