ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बड़वारा ग्राम में नशा उन्मूलन नारी जागरण कार्यक्रम हेतु बैठक संपन्न

Scn news india

रविकांत चतुर्वेदी 
देवेंद्रनगर /नवांकुर संस्था फुलवारी द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में दिनांक 18:/11 /22 को नशा उन्मूलन नारी जागरण कार्यक्रम चलाने के लिए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बड़वारा में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम बड़वारा की‌ महिलाओं ने नशा मुक्ति के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया बैठक में रैली दीवार लेखन किए जाने का निर्णय हुआ बैठक में प्रमुख रूप से नवांकुर संस्था के संचालक एम एल विश्वकर्मा शैलेश अग्रवाल नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बड़वारा से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की अध्यक्ष सुनीता नामदेव सचिव नीतू विश्वकर्मा कुमारी माही नामदेव अर्चना तोमर सोनम सेन चाइना द्रोपदी केश कली विश्वकर्मा पुष्पा नामदेव की उपस्थिति रही।