scn news indiaबैतूल

भीमपुर में भूमि नक्शा तरमीम कार्य 22 नवंबर को

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल – अधीक्षक भू-अभिलेख (भू प्रबंधन) ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि बंदोबस्त तहसील भीमपुर में स्थित भूमि मूल खसरा नंबर 433 कुल रकबा 81.67 एकड़/33.051 हे. भूमि के समस्त कब्जा-धारकों एवं हितग्राहियों के कब्जे एवं धारित रकबा (क्षेत्रफल) अनुसार गठित दल द्वारा मौका जांच किया जाकर प्रश्नाधीन भूमि का नक्शा तरमीम (सुधार) किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त संबंध में समस्त हितधारकों जैसे भूमि स्वामी, अ.वि.अ.म.प्र. राज्य सडक़ विकास निगम बैतूल, सचिव ग्राम पंचायत भीमपुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जनजातीय कार्य विभाग भीमपुर, कनिष्ठ अभियंता मप्र विद्युत वितरण मंडल भीमपुर इत्यादि संबंधित दस्तावेज लेकर 22 नवंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 10 बजे से अनिवार्य रूप से अपने मौका स्थल पर उपस्थित रहकर दस्तावेजों एवं काबिज स्थिति से दल को अवगत कराएं। अनुपस्थिति की दशा में भी मौका स्थल की जांच कर सर्वे कार्य गठित दल द्वारा संपादित किया जाएगा।