ग्रामीण स्तर पर श्री रुद्राक्ष शिव महापुराण कथा करवाना बहुत बड़ी बात है -आदित्य करदाते-
राजेश साबले जिला ब्यूरो
निशुल्क 21000 रुद्राक्ष वितरण किए जाएंगे
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में श्री रुद्राक्ष शिव महापुराण का आयोजन हो रहा है मां शीतला दरबार में पिछले 12 वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम होते आ रहे हैं और इतने छोटे से ग्राम में इतने बड़े बड़े आयोजन करवाना बहुत बड़ी बात है ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए तन मन धन सभी के साथ आत्मसमर्पण भी होना चाहिए तभी इतने बड़े-बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में पदस्थ चौकी प्रभारी आदित्य करदाते एसआई ने कही छोटे से ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए तन मन धन तीनों चीजों की आवश्यकता होती है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद गिरी ने भी बताया कि हम पिछले 12 वर्षों से ऐसे कार्यक्रम करते आ रहे हैं इसमें हमें गांव वालों का भरपूर सहयोग मिलता है जिनकी मदद से ही हम इतने बड़े कार्यक्रम को संचालित कर सकते हैं इस बार हम श्री रुद्राक्ष शिव पुराण कथा का वाचन राष्ट्रीय कथा व्यास पुण्य श्री विजय शास्त्री श्री धाम वृंदावन के द्वारा किए जा रहे हैं और इस कार्यक्रम के अंतिम दिन हम निशुल्क 21000 सिद्ध रूद्राक्ष का वितरण करेंगे हमारा कार्यक्रम 4 दिसंबर को स्वयं माता रानी नगर भ्रमण को कलश यात्रा के साथ निकलेंगे जो पूरे ग्राम के भ्रमण करेंगे और 5 दिसंबर को कथा का वाचन किया जाएगा जो 11 दिसंबर तक चलेंगी श्री रुद्राक्ष शिव महापुराण को सुनने कि गांव वालों की ललक काफी दिनों से थी उसी के आधार पर ग्राम में शिव पुराण का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के अंतिम दिन 12 दिसंबर को हवन पूजन के साथ महा मंगल आरती का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम का स्थल गोटी ग्राउंड में बस स्टैंड के पीछे रखा गया है मां शीतला दरबार समिति ने सभी भक्त प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह शिव पुराण का धर्म लाभ अवश्य लेवे