स्कूलों का समय बदला
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठंड का असर दिखाई देने लगा है। कुछ ही दिनों में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बीते शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ठंड का असर देखने को मिला, जिसके चलते उज्जैन में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश में हुई ठंड के दस्तक के कारण उज्जैन कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी स्कूल शामिल हैं। कलेक्टर का ये आदेश 14 नवंबर से 31 जनवरी तक के लिए है। जारी आदेश के तहत अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे बीच ही स्कूलों का संचालन किया जा सकेगा।