scn news indiaभोपाल

कार्य में लापरवाही बरतने पर डबरा में एक सहायक प्रबंधक निलंबित

Scn news india

मनोहर

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अस्थायी पम्प विद्युत कनेक्शन में असंतोषजनक प्रगति तथा सीआरपीयू में वृद्धि न होने के साथ ही कर्तव्य में लापरवाही बरतने और कर्तव्य के प्रति सजग नहीं रहने के आरोप में सहायक प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र कुमार पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने ग्‍वालियर दौरे के दौरान समीक्षा बैठक में ही कार्य असंतोषजनक होने के कारण डबरा संभाग के अंतर्गत डबरा ग्रामीण वितरण केन्द्र में पदस्थ श्री धर्मेन्द्र कुमार पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री पवार का मुख्यालय संभागीय कार्यालय ग्वालियर नियत किया गया है। श्री मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों से कहा है कि वे उपभोक्ता सेवा और कंपनी की योजनाओं का लाभ पात्र उपभोक्ताओं को प्रदान करें तथा सजगता से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत किया कि आर्थिक अनियमितताओं के मामलों में सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अपेक्षा की है कि कंपनी और उपभोक्ताओं के हितों का हमेशा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कंपनी के कार्य निष्पादन में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।