scn news indiaसतना

माँ ज्वाला मंदिर में यज्ञशाला का हुआ भूमिपूजन

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

ग्राम जोबा के माँ ज्वालामुखी मंदिर में विगत चार नवम्बर से चल रहे इकत्तीस दिवसीय श्री राम जानकी संकीर्तन के समापन में आगामी 5 से 13 दिसंबर तक प्रस्तावित श्री राम महायज्ञ एवं रामकथा आयोजन हेतु यज्ञशाला निर्माण का आज भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
पूज्य संत श्री त्यागी जी महाराज चित्रकूट धाम के सानिध्य एवं श्री बलराम शास्त्री के कुशल पांडित्य में जनपद पंचायत मैहर के उपाध्यक्ष विकाश त्रिपाठी ने क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।
आप सभी धर्मावलंबी जनो से आग्रह है कि 5 से 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाले श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत का रसपान श्री त्यागी जी महाराज के मुखारबिंद से सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पधारें साथ ही समापन में आयोजित विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आपने आप के धनधान्य से परिपूर्ण करें। वर्तमान में जारी श्री रामनाम संकीर्तन में भी प्रतिदिन अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.