आग से सोयाबीन की खराई जलकर खाक लाखो के नुकसान की आशंका
राजेश साबले जिला ब्यूरो
झल्लार क्षेत्र के मुख्यालय से 3 किलोमीटर बैतूल रोड स्थित हनुमान टेकडी के पास खोदरी जोड़ समीप किसान तुकडू कुमरे के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई।ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक सोयाबीन की खराई पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि आग से किसान को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने से खेत में काट रखी सोयाबीन की फसल का ढेर पूरी तरह जलकर राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। धूं-धूं कर जल गई सोयाबीन की कटी फसल
समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं रहा। हालांकि तब तक खेत में रखी सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी, इधर किसान तूकडू कुमरे का कहना है कि आग से उसे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगी इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है