scn news indiaबैतूल

साइबर क्राइम और ऑन लाइन फ्राड पर जागरूकता कार्यक्रम

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम खेड़ी सावली गढ़ के बैंक ऑफ महाराष्ट्र की खेड़ी शाखा में साइबर क्राइम और ऑन लाइन फ्राड से उपभोक्ताओं को जागरूक करने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही  भ्रष्टाचार और ऑनलाइन लेन-देन में हो रही गड़बड़ियों को रोकने के उपाय भी बतलाये गए। कार्यक्रम में खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य करदाते , महाराष्ट्र बैंक प्रबंधक दीपक दीक्षित ने उपभोक्ताओं को सजग रहने एवं धोखा धड़ी से बचने के उपाय सुझाये। वही कार्यक्रम का संचालन सुश्री वर्षा जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में चुना लोमा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर संतोष सोनारे , नायक सर एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र जीन शाखा से राकेश परते।  दयाराम धुर्वे, संतोष मकोड़े, गुणवंत ,अजय सोनारे मुकेश बर्थडे, कमलेश मस्की, एवं ग्राम खेड़ी के व्यापारी वर्ग से  दुर्गा ट्रेडिंग के संचालक जितेंद्र गिरी एवं राठौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक राजू राठौर एवं अंकित टायर के संचालक राजू मंडल, अरविंद सोनी ,मनीष गीत, युवा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।