गौ संवर्धन बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष गो पुत्र दिलीप चंद्रोल ने किया चाबी गौशाला का औचक निरीक्षण
ओमकार पटेल
शासन की योजना के तहत जिले में 6 शासकीय गौशाला का निर्माण किया गया है जिसमें से एक गौशाला चाबी झंडा टोला में स्थित है जिस का जायजा लेने के लिए गौ संवर्धन बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल ने आज दिनांक 15/11/ 2022 को गौशाला पहुंचकर लिया जायजा गौशाला में मात्र दो गाय एवं एक बच्चा है यहां की गौशाला शासन के नियम अनुसार स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित की जा रही है यहां पर सारी व्यवस्था शासन की तरफ से तो ठीक है परंतु गौशाला में जहां पर 100 गाय की क्षमता होना चाहिए वहां पर मात्र दो गाय ही रखी गई है।
इस गौशाला में 100/गाय बैल की क्षमता के लिए गौ संवर्धन बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष के द्वारा माननीय सरपंच महोदय से भी बात की गई कि आपके क्षेत्र में जितने भी निराश्रित गाय एवं बैल घूम रहे हैं उनको आप गौशाला में लाकर व्यवस्थित करवाएं एवं जितने भी किसान हैं उनको एक बैठक के माध्यम से सभी को सूचित किया जाए यह कोई भी अपने खेत में भूसा या पैरों में आग ना लगाएं बल्कि गौशाला को पैरा भूसा दान में दे।